
जस्सी गिल के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के बाद वह जल्द कंगना के साथ ‘पंगा’ में नजर आएंगे। हमारी जस्सी को शुभकामनाए हैं और साथ ही एक फ्री की सलाह भी।
खुद को जमीन पर ही रखें नहीं तो उनके एटीट्यूट के बारे में सब जानते ही हैंं।