
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी बॉयोपिक का दौर शुरू हो गया हैं। सज्जन सिंह रंगरूट, सरदार जोगिंदर सिंह के बाद अब ड्रीम रियलेटी मूवीस और रवनीत चाहल ने करतार सिंह सराभा पर पिल्म अनाउस कर दी हैं।
फिल्म का नाम ‘सराभा’ रखा गया है जैसा हम सभी जानते हैं करतार सिंह सराभा ने महज 17 साल की उमर में ही गदर पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इस में सराभा के जीवन को कोन जीवंत करेगा। इसका खुलासा अभी नही किया गया है।