
गीता जैलदार ही एक ऐसे गायक हैं जो नये गायको के बीच में भी अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं,चाहे वह फिल्मों में ना चल पाये हों पर लाईमलाईट में रहना उन्हे भी आ गया है। इसके लिए वह कुछ ना कुछ समय-समय पर करते रहतें हैं। अब गीता ने बिना शर्ट की अपनी एक तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है जिससे वह एक दम से चर्चा में आ गए। उन्हे ऐसा करते देख बाकि अभिनेता सोच रहे होंगे आखिर हमने ऐसा क्यों नही किया।
पर गीता को इस फोटो के कारण काफी कुछ सुनना पड़ा और फिर गीता ने तस्वीर हटाने में ही भलाई समझी। वैसे कुछ दिन पहले भी गीता अपने एक प्रोग्राम के लेकर चर्चा में आ गये थे जब कुछ लोगो ने गीता का मजाक उडाते कहा था तुम गाना छोड़ दो जीता खुद पर काबू ना पाते हुए उन्से उलझ गए थे पर बाद में अपने गानों से दब का दिल जीत लिया था।