
राजनीति में तो नेता एक दूसरे पर कीचड़ उछालते ही हैं, यहां पर ये काम एक्टर भी कर रहे हैं। जी हां, एक वीडियो में एक्टर योगराज ने गायक और एक्टर हरभजन मान को खरी-खरी सुनाई हैं।
इस वीडियाे में योगराज कहते हैं कि हरभजन मान ने कहीं लिखा है योगराज और गुग्गू गिल ने पंजाबी फिल्मों का सत्यानाश मारा हुआ है। हरभजन की इस टिपण्णी पर योगराज ने कहा- खोते को रंग करके घोड़ा बना दिया है पर है तो खोता ही। एक्टर एक-दूसरे को देख कर राजी नही हैं, जैसे उन्होंने आपस में जागीर बांटनी हो!
यहां देखें वीडियो