
जैसमिन और गैरी के लव अफेयर की खबरे तो लगातार गर्म है। अभी हाल ही में लाइव शो मे गैरी ने जैसमिन को अपने कधों पर उठाकर गाना गाया था। उन दोनों के बाद अब सिद्दू मूसेवाला और हिमांशी खुराना के अफेयर की खबरे भी आने लगी हैं।
जैसे आज तक जैसमिन और गैरी ने अपने अफेयर की कभी खुल कर बात नही की। वैसे ही मुसेवाला भी बचते नजर आते हैं। पर धुआं तो तभी उठता है जब आग लगी हो।