
हरदीप बद्दोवाल जल्द ही कॉमेडी रोमांटिक फिल्म लेकर आएगे। 15 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग लुधियाना के आस पास शुरू हो जाएगी।हरदीप ने अभिनेता के नाम का खुलासा नही किया ना ही फिल्म के नाम का।
पर उड़ती उड़ती खबर है हरदीप शायद बिन्नू या हरीश के साथ फिल्म प्लान कर रहें हैं। हरीश को तो इस वक्त एक हिट की बहुत जरूरत है। नही तो इतने और नए चेहरे आ गए हैं उन्हे घर ही बैठना पड़ेगा।