
फ्रेंकी एसेक्स की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे संतरी रंग की बिकनी पहने हुए हैं।
अपने हैवी वेट के लिए जानी जाने वाली फ्रेंकी एसेक्स की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं। वे तुर्की की एक बीच पर संतरी रंग की बिकनी में अपने फिट फिगर का प्रदर्शन करती हुई दिखीं। डेली मेल ने उनकी ये तस्वीरें प्रकाशित की हैं।
कौन हैं फ्रेंकी एसेक्स
फ्रेंकी टीवी परसनेलिटी होने के साथ-साथ आंतरप्रिन्योर भी हैं। उन्हीं के नाम पर उनकी हेयर स्टाइलिंग और प्रोडक्ट कंपनी भी है। वे अपने हेवी वेट और फिगर को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन नई तस्वीरों में उनकी डायटिंग का आसर साफ देखा जा सकता है।
(ये तस्वीरें डेली मेल यूके से साभार)